30 को पूर्व सैनिक सांसद को देंगे ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक कल्याण समिति 30 अप्रैल को पौड़ी में गढ़वाल सांसद को ज्ञापन सौंपेगी।
मांडाखाल स्थित पूर्व सैनिक मिलन केंद्र में पूर्व सैनिकों की बैठक में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों से पूर्व सैनिकों को अवगत कराते हुए कहा कि यह आंदोलन पूरे देश में जोर शोर से चल रहा है। देश के सभी लोगों का हमारे आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। कहा कि वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन से सरकार भी डरी हुई है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को सांसदों को देशभर में ज्ञापन ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पौड़ी में भी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को भी पूर्व सैनिक ज्ञापन सौंपेंगे।