शहर की समस्याओं पर भड़के पूर्व सैनिक
समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में लगातार बढ़ रहे आवारा गोवंशों के साथ ही विभिन्न समस्याओं का पूर्व-सैनिक सेवा परिषद ने रोष व्यक्त किया है। परिषद ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
सोमवार को सदस्यों ने नगर निगम में पहुंचकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। कहा कि कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर विकास की उम्मीद थी, लेकिन नगर निगम शहर में आवारा गोवंशों की समस्या से भी निजात नहीं दिलवा पा रहा है। सड़क पर घूम रहे गोवंश खुद के साथ ही शहर के लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं। लाखों की लागत से काशीरामपुर तल्ला में बनाई गई गौशाला भी केवल सफेद हाथी बनकर रह गई है। वहीं, पूर्व सैनिकों ने गाड़ीघाट क्षेत्र में आबादी के बीच संचालित हो रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्या पर भी रोष व्यक्त किया है। कहा कि शिकायत के बाद भी अब तक ट्रेचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया है। ऐसे में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सताने लगा है। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुधीर बहुगुणा, सीपी धूलिया, जेएस नेगी, संजय असवाल, संजय द्विवेदी, बलवीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।