अंकिता को न्याय दिलवाने सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक
प्रदेश सरकार से की हत्यारों को जल्द फांसी देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए पूर्व सैनिक , अद्र्ध सैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था ने शहर में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान सदस्यों ने सरकार से अंकिता के हत्यारों को जल्द फांसी देने की मांग उठाई। कहा कि देव भूमि में बेटियों से अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंगवालर को पूर्व सैनिक हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां से आक्रोश रैली निकालते हुए पूर्व सैनिक तहसील परिसर में पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने देवभूमि को कलंकित कर रख दिया है। प्रदेश के जन मानस को इस हत्याकांड ने झकझोर कर रख दिया है। अंकिता के हत्यारों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए और उनको फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में संचालित हो रिसोर्टों की जांच भी की जानी चाहिए और नियमावली का पालन न होने पर उनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। चेतावनी दी कि इस संबध में ठोस कार्रवाई न होने पर संस्था उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इस अवसर पर प्रदीप कुमार बलूनी, एबी घिल्डियाल, दिवाकर लखेड़ा, पुष्कर सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह, संजय सिंह, राजबीर सिंह, मदनमोहन काला, मीरा चौहान, उमा रावत, लक्ष्मी बलूनी और रामचंद्र बेलवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।