परीक्षा स्थगित कर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली के अभिभावक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण मित्तल और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर परीक्षा स्थगित कर छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की।
अभिभावक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण मित्तल ने कहा कि कोरोना के कारण कक्षाओं का संचालन नहीं हुआ है और जिससे विद्यार्थियों पर इसका बुरा असर पढ़ा है, इसलिए विश्वविद्यालय को छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करना चाहिए। वहीं एनएसयूआई के गौरव गौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हितों की अनदेखी की जा रही है, जबकि कोरोना काल में महाविद्यालय में पढ़ाई नहीं हुई है और परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है जो अनुचित है। ज्ञापन सौपने वालों में गौरव गौड़, विशाल लखेड़ा, अमन कुमार, सिमरन, अभिषेक आदि शामिल थे।