निबंध प्रतियोगिता में नैतिक, भाषण में उत्कर्ष रहा प्रथम
पदमपुर मोटाढांक स्थिति रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हरेला पर्व विषय पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवम माध्यमिक स्तर पर आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में नैतिक व भाषण में उत्कर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर पर नैतिक, हर्षित व हर्षिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में उत्कर्ष पहले, अभिनव दूसरे और समीक्षा तीसरे स्थान पर रही। पूर्व माध्यमिक निबन्ध प्रतियोगिता में मानवी पन्त, शिवांशी रावत व हेमन्त रिखाड़ी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में मानवी पन्त ने पहला, राधिका रावत ने दूसरा और प्राची भदोला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग की निबन्ध प्रतियोगिता में प्राची काला प्रथम, साक्षी जदली द्वितीय और सृष्टि रावत तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका राणा ने पहला, मानसी ने दूसरा और आदित्य नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मौके पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट ने कहा कि हमें धरती का सम्मान करते हुए पौधरोपण करना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ बना रहेगा। इस अवसर पर आचार्य गणेश भट्ट व मधुबाला पांडेय सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य अशोक कुमार ने किया।