जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत वर्करों से की बात
चमोली। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ने चमोली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत वर्करों से बात कर उनसे जानकारी ली। अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीपी में कार्यरत वर्कर चमोली के एसटीपी में करंट लगने से मारे गये साथियों की मौत के बाद भय में हैं। उनकी काउंसलिंग कर उन्हें कार्य करने के लिए समझा गया है। उनके वेतन सम्बंधित विषयों पर बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया गया। सुरक्षा के लिए जरूरी सामग्री वितरण पर चर्चा हुई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कम्पनी के संचालकों, मालिकों को एसटीपी संचालन से सम्बन्धित प्रपत्रों सहित तुरंत मौजूद होने के लिए लिखा गया है। चमोली एसटीपी हादसे से पहले कितनी बार जिले के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि अभी दो महीने पहले ही उन्होंने कार्य भार ग्रहण किया। अभी तक हर घर नल योजना और पूर्व आपदा के कार्यों में वे जुटे रहे।