उत्तराखंड

मुम्बई की प्रसिद्घ जहांगीर आर्ट गैलरी में लगेगी गीता के चित्रों की प्रदर्शनी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। गीता तिवारी अल्मोड़ा उत्तराखंड की युवा चित्रकार हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई बीएफए, एमएफए दृश्यकला संकाय एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा से पूरी करने के बाद दिल्ली में दो वर्ष एसकेएटी (संजय कुमार आर्ट इन्स्टीट्यूट) में वरिष्ठ एवं विख्यात कलाकार संजय कुमार के मार्गदर्शन में काम किया। तत्पश्चात् उन्होंने दिल्ली में अपना स्टूडियो बनाया और अपना कार्य प्रारम्भ किया। दिल्ली में हाल ही में उनके चित्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसमें उनकी कला की जमकर सराहना हुई। प्रदर्शनी में उनकी पेंटिंग को लोगों ने काफी पसन्द भी किया और खरीदा। अब उन्हें मशहूर मुम्बई में अपनी कला का, अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाने का मौका मिला है। मुम्बई नगरी में उनके चित्रों की पहली प्रदर्शनी नेहरू सेंटर में 22 अगस्त से 28 अगस्त तक लगेगी। इसके बाद अगली प्रदर्शनी जहांगीर आर्ट गैलरी में 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक लगेगी। जहांगीर आर्ट गैलरी में किसी कलाकार के चित्रों की प्रदर्शनी लगना बहुत बड़ी बात है क्योंकि जिन भी चित्रकारों की कला प्रदर्शनी जहांगीर आर्ट गैलरी में लगी है आगे जाकर उन कलाकारों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उनके काम की हर तरफ सराहना की जा रही है। गीता तिवारी के पिता बसन्त बल्लभ तिवारी लाला बाजार डाकघर में उप डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं तथा माता लता तिवारी गृहिणी हैं तथा कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं तथा वर्तमान में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!