सतपुली क्षेत्र में वाटर स्पोट्र्स की संभावनाएं तलाशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वाटर स्पोट्र्स टीम ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर ज्वालपा से सतपुली होते हुए ब्यासघाट तक नयार नदी में कयाकिंग कर वाटर स्पोट्र्स की संभावनाएं तलाशी।
जल क्रीड़ा विशेषज्ञ अनुज गुसाईं के नेतृत्व में पहुंचे आठ सदस्यीय दल ने नयार नदी पर ज्वालपा से ब्यासघाट तक क्याकिंग कर राफ्टिंग, कयाकिंग और कैनोइंग समेत अन्य वाटर स्पोट्र्स की संभावनाओं को तलाशा। इस दौरान टीम लीडर अनुज गुसांई ने बताया कि नयार नदी पर वाटर स्पोट्र्स की पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं। इनकी संभावनाएं और सुरक्षा की दृष्टि से तकनीकी जांचों के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दिशा निर्देश पर ट्रायल किया जा रहा है। उन्होंने नयार नदी में वाटर स्पोट्र्स की अपार संभावनाएं जताई। कहा कि प्रदेश की बड़ी नदियों पर बरसात में राफ्टिंग बंद होने पर उक्त समयावधि में भी राफ्टिंग हो सकती है। यूटीडीबी की टीम में तकनीकी सदस्य अरविंद भारद्वाज, कयाकर शलभ गहलोत, पवन कुमार आदि शामिल थे।