जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार मांग उठाने के बाद भी ठगी की रकम वापस नहीं मिलने पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि उनके हित को देखते हुए सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। सदस्यों ने शिविर लगाकर उनके भुगतान की मांग की है।
सोमवार को समस्या के संबंध में सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव शास्त्री ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से लगातार धनराशि वापस दिलवाने की मांग उठा रहे हैं। कहा कि विभिन्न निजी कंपनियों में निवेशकों के जमाधन का शीघ्र भुगतान होना चाहिए। कहा कि कानून के तहत प्रत्येक जिले में भुगतान शिविर के माध्यम से ठगी पीड़ितों की जमा राशि का भुगतान करवाया जाए। दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए। निर्दोष एजेंटस को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर गजे सिंह रावत, इंदू बिष्ट, नीमा भंडारी, कल्पना रावत, विजय लक्ष्मी मौजूद रही।