आईटीआई के लिए 50नाली भूमि देने पर जताई सहमति
बागेश्वर। जन संघर्ष समिति की यहां आयोजित बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई। कठपुड़ियाछीना में संचालित आईटीआई में नये ट्रेड खोलने की मांग की गई। भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों ने 50 नाली भूमि देने पर भी सहमति जताई। जल्द इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को देने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति अध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में कठपुड़ियाछीना में रविवार की आयोजित बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा की। रावत ने कहा कि आईटीआई में नये ट्रेड खोलने के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उनकी इस समस्या ओ देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने निदेशक आईटीआई व सेवायोजन हल्द्वानी को पत्र लिखा है। आईटीआई भवन निर्माण के लिए ग्रामीण 50 नाली भूमि निशुल्क विभाग को देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने नये ट्रेड के साथ भवन बनाने की मांग की। इस कलेज से 48 ग्राम पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। संचालन सचिव महेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर देवीदत्त मिश्रा, गोपाल सिंह मेहता, प्रेमा राम, महेश पंत, एनके मिश्रा, पुष्पा बिष्ट, खीम सिंह नेगी, नारायण सिंह मेहता तथा शंभूदत्त मिश्रा आदि मौजूद रहे।