शिक्षिका अरुणा नौटियाल के चयन पर जताई खुशी
रुद्रप्रयाग : शिक्षा के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य करने पर प्रदेश सरकार ने जनपद स्तर पर प्राथमिक शिक्षा मे तैनात शिक्षिका अरुणा नौटियाल का चयन शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए हुआ है। उनके चयन पर विभिन्न सामाजिक व शिक्षक संगठनों ने खुशी जताई है। अगस्त्यमुनि ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जाबरी की शिक्षिका अरुणा नौटियाल को शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 के शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित किया है। शिक्षिका ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। वर्ष 2009 में जिले के प्रावि जबारी से ही शिक्षिका ने ही अपने शिक्षण का सफर शुरू किया है। पहले पांच वर्षों तक शिक्षिका ने अकेले के ही शिक्षण कार्य किया। उस दौरान विद्यालय में मात्र एक बच्चे का प्रवेश था। बाद में उन्होंने अपने मेहनत से उन्होंने स्कूल में बच्चों का प्रवेश के लिए स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क तक बच्चों का प्रवेश कराया। वर्तमान में विद्यालय में 20 बच्चे अध्यनरत है। साथ ही विद्यालय भवन बनाने में भी पूरे प्रयास किए। वह वर्तमान में इसी विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही है। उनके विद्यालय के छात्रों ने ब्लाक, जनपद एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिओं में प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ विभिन्न परीक्षाओं में यहां के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया है। शिक्षिका अरुणा ने बताया बताया कि पढ़ाई के साथ छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करने एवं छात्रों के लेखन की विधा को विकसित करने के लिए पूरा प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए काफी संघर्ष किया है। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ निवर्तमान जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के चलते ही उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है। शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयन पर जनपद के विभिन्न सामाजिक व शिक्षक संगठनों ने खुशी जताई है। (एजेंसी)