ईसीएचएस में तैनात किया जाएं नेत्र चिकित्सक
मालिनी गौरव सैनानी एंव पूर्व अद्र्ध सैन्य बल संगठन ने भेजा जिलाधिकारी को ज्ञापन
जयंत प्रतिनिधि
कोटद्वार: ईसीएचएस कोटद्वार में नेत्र चिकित्सक की तैनाती की मांग को लेकर मालिनी गौरव सैनानी एवं पूर्व अद्र्ध सैन्य बल संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा कि नेत्र चिकित्सक नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
संगठन के अध्यक्ष कुबेर सिंह ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में अधिकांश युवा सेना में कार्यरत हैं। ऐसे में उनके परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया जाना चाहिए। कहा कि कोटद्वार के ईसीएचएस में अब तक नेत्र चिकित्सक की तैनती नहीं की गई है। ऐसे में पूर्व सैनिक, सैनिक व उनके आश्रितों को आंखों की जांच के लिए अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को होती है। कहा कि पूर्व सैनिक, सैनिक व उनके अश्रितों के हित को देखते हुए जल्द से जल्द चिकित्सक की तैनाती की जानी चाहिए।