फेस मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंस तोड़ने पर काटे दस लोगों के चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने फेस मास्क पहने बगैर घर से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ
सख्ती बढ़ा दी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के लिए अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। शनिवार को नगर निगम की टीम ने फेस मास्क नहीं
पहनने पर तीन और सोशल डिस्टेंस तोड़ने पर सात लोगों के चालान काटे।
शनिवार को नगर निगम की टीम ने सब्जी मंडी, नजीबाबाद रोड, गोखले मार्ग, पटेल मार्ग क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने सोशल डिस्टेंस का पालन न
करने और मास्क का उपयोग न करने वालों के चालान काटे। राजनीतिक पार्टियों समेत विभिन्न सामाजिक संगठन जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध
करवा रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग मास्क पहनने को तैयार नहीं है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की थी
कि वह फेस मास्क पहनकर निकलने के नियम का सख्ती से पालन करें। जब तक वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती तब तक नियमों का पालन ही बचाव है।
उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद राजस्व विभाग, पुलिस और नगर निगम ने बिना मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के चालान करने शुरू कर
दिया है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस, राजस्व और नगर निगम की अलग-अलग टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अब तक मास्क न पहनने पर
630 और सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 280 लोगों का चालान किया जा चुका है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि राजस्व विभाग ने 33 मास्क
चालान, 5 सोशल डिस्टेंसिग चालान, पुलिस ने 530 मास्क चालान, 256 सोशल डिस्टेंसिग चालन, नगर निगम कोटद्वार ने 67 मास्क चालान, 19 सोशल डिस्टेंसिग
चालान अब तक कर चुकी है। एसडीएम ने लोगों से फेस मास्क पहनकर निकलने के नियम व सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन करने की अपील की है।