कोटद्वार बाजार में दिखने लगी होली त्योहार की रौनक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : होली त्योहार को लेकर कोटद्वार बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। दुकानों में अबीर-गुलाल की थाल सजने लगी है। बच्चों के लिए विभिन्न डिजाइन की पिचकारियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। हालांकि, गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रंग व पिचकारी के दामों में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यापारी प्रतिष्ठानों को बेहतर तरीके से सजा रहे हैं।
कुछ दिन बाद होली का त्योहार मनाया जाना है। ऐसे में कोटद्वार बाजार में होली का रंग नजर आने लगा है। अबीर-गुलाल के साथ ही पिस्टल, राकेट, गिटार के साथ ही संगीत की तान छोड़ने वाली पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही है। होली के रंग से बाल की सुरक्षा के लिए बाजार में बनावटी बाल भी उपलब्ध हैं। बाजार में बनावटी बाल की कीमत सौ रुपये से शुरू है। बाजार में कैमिकल रंगों के बजाय हर्बल रंग अधिक बिक रहे हैं। पिचकारी की बड़ी श्रृंखला भी बाजार में उपलब्ध है। पहली बार म्यूजिक पिचकारी भी बाजार में आई है। यह पिचकारी बच्चों के साथ ही बड़ों को खूब भा रही है। दुकानों में विभिन्न प्रकार के मुखौटे भी बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं। कपड़ों की दुकान के बाहर हैंगर पर होली की पोशाक भी लगनी शुरू हो गई है।
यह हैं बाजार भाव
सामान दाम
बनावटी बाल 100-250
छोटी पिचकारी 50-100
म्यूजिकल पिचकारी 200-350
राकेट पिचकारी 150-250
मुखौटा 40-100