जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को पुलिस व सीआईयू की टीम ने 7.40 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपये की बताई जा रही है।
उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल ने बताया कि मंगलवार को पुलिस बीइएल रोड में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक मोटाढांक नंदपुर निवासी सागर नेगी संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि जब युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से स्मैक बरामद हो गई। स्मैक की कीमत करीब दो लाख 22 हजार रुपये है। बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर उसे क्षेत्र के युवाओं को सप्लाई करने जा रहा था। लेकिन, इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।