विजय दिवस पर किया शहीद सैनिकों के परिवार और युद्घ विजेताओं को सम्मानित
काशीपुर। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस दौरान शहीद सैनिक परिवार और युद्घ के विजेताओं को सम्मानित किया गया। गुरुवार को गढ़वाल सभा स्थित एक रिजर्ट में आयोजित कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के बाद गायत्री मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राधे हरि डिग्री कलेज के छात्रों ने देशभक्ति गीत और देश की आजादी पर अपने विचार रखे। वहीं कलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण पर लघु नाटिका की प्रस्तुति देकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों, 1971 और कारगिल युद्घ में भाग ले चुके सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इन्ही वीर सपूतों के दम पर वर्ष 1971 के युद्घ में देश की बड़ी जीत मिली। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह जीना, शैफीली पांडे, सुखविंदर सिंह, ड़प्रशांत सिंह, ष्ण कुमार, किशन कुमार, सम्राट महराज, राघवेंद्र नागर, गुरविंदर सिंह चंडोक, आरएसएस के जिला व्यवस्था प्रमुख अजय जी, शुभम, अक्षय चौहान, सुरेश चंद्र जोशी, जीवन तिवारी, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।