छ: साल बाद परिजनों को मिला युवक
नई टिहरी : टिहरी जिले के कैंपटी थाना पुलिस की सतर्कता से छ: से लापता युवक परिजनों को मिल गया है। परिजनों से लापता चल रहे 25 वर्षीय युवक के मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार जताया। युवक के माता ने कहा उन्होंने बेटे के मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन टिहरी पुलिस के ऑपरेशन स्माइल के कारण उनका बेटा उन्हें मिल पाया है। टिहरी पुलिस एसएसपी के निर्देश पर लापता लोगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस टीमें बनाकर लापता लोगों को ढूंढकर परिजनों को सौंप रही है। एक युवक पुलिस को कैंपटी बाजार में घूमता हुआ मिला। पुलिस उप निरीक्षक राकेश डिमरी, मैराज आलम ने युवक से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरविंद पुत्र स्व. वीरम ग्राम चौरावाला, थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि छह साल पहले वह परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से लापता हो गया था। बताया कि कई रेस्टोरेंट में काम कर अपना गुजर बसर करता है। पुलिस ने युवक की ओर से बताए गए पते की पुलिस से संपर्क किया। यूपी पुलिस से युवक के परिजनों को सूचना दी। 18 अगस्त शाम को पुलिस की सूचना पर पहुंची युवक की माता जयमाला देवी, भाई मोनू आदि ने अरविंद की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने युवक को उन्हें सौंपा। युवक की माता ने कहा कि लंबे समय से वह अरविंद की तलाश कर रहे थे। लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। बावजूद अब टिहरी पुलिस के प्रयास से उन्हें बेटा मिल पाया है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार जताया। (एजेंसी)