एलबीएम का पिथौरागढ़ तबादला होने पर दी विदाई
चम्पावत। जिल में 26 माह तक प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक के पद पर कार्यरत प्रवीण सिंह गब्र्याल का पिथौरागढ़ स्थानांतरण हो गया है। शुक्रवार को गब्र्याल को विकास भवन सभागार में विदाई दी गई। इस अवसर पर सीडीओ आरएस रावत ने कहा कि गब्र्याल ने अपने चम्पावत कार्यकाल के दौरान पात्र व्यक्ति व लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ प्रदान कराया गया। सीएम र्केप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल ने उनके कार्यकाल की सराहना की।