सेवानिवृत्ति पर राजस्व निरीक्षक को दी विदाई

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : तहसील थलीसैण में कार्यरत राजस्व निरीक्षक भीम सिंह असवाल को विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
भीम सिंह असवाल ने वर्ष 1989 में पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर 05 मई 1990 से पटवारी पद पर सेवा प्रारम्भ की। जुलाई 2019 में राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोनत्ति मिली। 30 अप्रैल 2024 तक लगभग 34 वर्षों की सेवा के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए। मंगलवार को तहसील परिसर थलीसैण में तहसील थलीसैण, बीरोंखाल एवं चाकीसैण के राजस्व कर्मियों ने श्री असवाल को भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में वक्ताओं ने श्री असवाल के कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद, समृद्ध एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनायें प्रदान की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार थलीसैण आनन्द पाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पीताम्बर दत्त बृजवासी, उप कोषाधिकारी थलीसैण करन सिंह भण्डारी, आशाराम पोखरियाल, सतेन्द्र सिंह, डॉ. सेमवाल, सुरेन्द्र सिंह नेगी, आनन्द सिंह नेगी, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *