छात्रों को विभिन्न सेवाओं के लिए दी विदाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजशास्त्र विषय के पूर्व व वर्तमान छात्र-छात्राओं के विभिन्न सेवाओं में चयन होने पर उनको विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार एवं विशिष्ट अतिथि कंचन रावत सहायक प्रवक्ता समाजशास्त्र राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी, रोहित नेगी असिस्टेंट प्रोफेसर,समाजशास्त्र राजकीय महाविद्यालय देहरादून, और शिवानी धूलिया असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र राजकीय महाविद्यालय गदरपुर काशीपुर द्वारा किया गया।
समाज शास्त्र विभाग प्रभारी तनु मित्तल ने बताया कि विभाग के कई छात्र छात्राओं का इस वर्ष अन्य सेवाओं में चयन हुआ है। पूर्व छात्रा मुक्ता नेगी का प्रवक्ता समाजशास्त्र पद पर लोक सेवा आयोग से चयन हुआ है। पूर्व छात्र पंकज का गढ़वाल राइफल में चयन हुआ है। छात्रा तनुजा और निशा ने कुरुक्षेत्र महाविद्यालय द्वारा आयोजित योग दिवस, एवं युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विभाग के लिए ये गर्व की बात है। प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में विभागीय पोस्टर प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।