प्रवक्ता कपिल देवराम की सेवानिवृति पर विदाई दी
लोहाघाट। जीआईसी बाराकोट में नागरिक शास्त्र प्रवक्ता कपिल देवराम को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर भावभिनी विदाई दी। प्रधानाचार्य रमेश राम की अध्यक्षता और नगेंद्र कुमार जोशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रवक्ता कपिल देव राम के शिक्षण कार्य में दिए गए योगदान की सराहना की। इस दौरान विद्यालय परिवार ने उन्हें शल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भूपेंद्र प्रसाद आर्य, आशीष ओली, पिंकी आर्य, पूनम भट्ट, अर्जुन छतोला, जसवंत पोखरिया, रामकिशोर गौतम, माधवानंद जोशी, विनोद कुमार सिंह, दीपक रावत, मीना गोस्वामी,अतुल नाथ, किरन कोहली, गीता सागुड़ी, ममता बोहरा, भगवान दास वर्मा, नारायण राम आदि रहे।