तहसील दिवस में सुनवाई न होने पर फरियादियों का हंगामा
काशीपुर। तहसील दिवस में सुनवाई नहीं होने पर फरियादियों ने हंगामा शुरू कर दिया। फरियादियों से समस्याओं का निस्तारण न होने का आरोप लगाया। कहा, 10 से ज्यादा फरियादी पिछले दो साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सूचना पर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप भी पहुंच गए। उधर, तहसील दिवस से गैरहाजिर अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। अपनी समस्याओं को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोग अपनी समस्याओं को अधिकारियोंके सामने रखते, लेकिन कई अधिकारी मौके पर नहीं थे, इससे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया 10 से ज्यादा ऐसे फरियादी हैं जो पिछले दो सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। फरियादियों ने कहा कि यह आयोजन महज कोरमपूर्ति करने का माध्यम बन गया है। जहां फरियादी तो पहुंचते हैं लेकिन अधिकारी नहीं। ढकिया निवासी 70 वर्षीय स्वर्ण कौर ने बताया कि उनका घर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। प्रधान से लेकर अधिकारियों तक शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। खरमासी निवासी मुन्नी देवी का कहना है कि वह दाखिल खारिज के लिए दो साल से तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन एसटी की जमीन पर ओबीसी व्यक्ति का कब्जा दिखाकार आगे की कार्यवाही नहीं की जा रही है। कुड़ेश्वरी निवासी कमला देवी, विमला देवी भी पट्टे की जमीन को स्वामित्य योजना के अंतर्गत करने की गुहार लगा रही हैं ।