राइस मिलरों की पैरवी करना बंद करें किसान :राजपाल
रुद्रपुर। किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि इस बार धान खरीद की नीति अच्छी है। सीएम ने किसानों का धान का एक-एक दाना खरीदने का वादा किया है, लेकिन हमारे बीच के कई किसान ऐसे हैं, जो राइस मिलरों की पैरवी कर रहे हैं। इसे हर हाल में बंद करना होगा।
यूपी के किसानों के लिए पोर्टल रहेंगे बंद
रुद्रपुर। बैठक में यूपी के किसानों ने उत्तराखंड में उनके धान की खरीद नहीं होने पर आक्रोश जताया। किसानों ने कहा कि विगत वर्ष तक यूपी के किसानों ने उत्तराखंड में अपना धान बेचा है तो इस बार वे कहां जाएंगे। जबकि केंद्र सरकार के नियमानुसार देश का किसान कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है। उन्होंने कहा कि यूपी के किसानों के पोर्टल खोलने हैं तो आज ही इसके आदेश करें। बाद में पोर्टल खोलने का कोई फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि बीज से लेकर खाद किसान यहां से खरीदता है तो वह अपना धान बेचने कहां जाएगा। आरएफसी ने कहा कि इस बार यूपी के किसानों का धान खरीदने के लिए क्रय नीति में कोई आदेश नहीं आया है।