किसानों ने डीएम से मांगी पराली जलाने की अनुमति
काशीपुर। जिलाधिकारी के पराली न जलाने के आदेश के बाद किसान भड़क गए हैं। आक्रोशित किसानों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर नाराजगी जताई। साथ ही चेतावनी दी है यदि सरकार किसानों के तीन सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करती तो फिर किसान पराली जलायेंगे। गुरुवार को भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान एसडीएम कोर्ट में एकत्रित हुए। उन्होंने एसडीएम राकेश तिवारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। प्रदेश अध्यक्ष पड्डा ने कहा यदि किसान पराली नहीं जलाता है तो उसे प्रति एकड़ 5 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। कहा ऐसे में सरकार किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपये मुआवजा या फिर पराली से संबंधित मशीनरी पर 80: सब्सिडी दे। उन्होंने कहा जब तक मशीनरी का प्रबंध सरकार द्वारा नहीं होता तब तक किसानों को पराली जलाने की अनुमति पूर्व की तरह दी जाये। कहा पूर्व की भांति किसानों को फिलहाल पराली जलाने की अनुमति दी जाए। यहां दलजीत सिंह रंधावा, अजीत प्रताप रंधावा, बलदेव सिंह, विक्की रंधावा, हरप्रीत सिंह निज्जर, गुरचरन सिंह पड्डा, हरदयाल सिंह, बिजेंद्र सिंह डोगरा रहे।