कृषकों को किया सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी एवं शोध केंद्र (हैप्रेक) में क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र हिमाचल प्रदेश, औषधीय पादप बोर्ड द्वारा जड़ी-बूटी कृषिकरण एवं व्यापार अवसर एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित कार्यशाला के समापन से पहले कृषकों ने हैप्रेक द्वारा तैयार चित्रा गार्डन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने चित्रा गार्डन में लगाए गए उद्यानिकी, वानिकी एवं एग्रोफ़ोरेस्ट्री संबंधित विभिन्न पेड़ प्रजातियों की जानाकरी ली। कार्यक्रम में हैप्रेक विभाग के निदेश प्रो. मोहन चंद्र नौटियाल ने सभी प्रतिभागी कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजयकांत पुरोहित, डॉ. बबिता पाटनी, डॉ. विजयलक्ष्मी त्रिवेंदी, डॉ. वैशाली चंदोला, डॉ. सुदीप, डॉ. राजीव रंजन कुमार, डॉ. प्रदीप डोभाल, डॉ. अंकित, जयदेव चौहान, अभिषेक जमलोकी, अजय हेमदान, अकांक्षा, अंशिका पोखरियाल, शुभम भट्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)