मानकों के विपरीत तालाब खोदने पर भूख हड़ताल में किसान
रुद्रपुर। तालाब खोदने में मानकों की अनदेखी करने से नाराज किसान निर्मल सिंह निवासी ड्योढार ने मंडी में भूख हड़ताल शुरू कर दी। आरोप लगाया है कि मानक से अधिक तालाब खोदे गये हैं और रायल्टी की चोरी हुई है। अत्यधिक गहरे तालाब खोदे जाने से गांवों में खतरा बढ़ गया है। वर्तमान में प्रशासन तालाबों को मूल स्वरूप में लाने के लिए तालाबों की खुदाई कर रहा है। धरनास्थल पर मौजूद अखिल भारतीय किसान सभा के राजेंद्र सिंह, जगदेव सिंह, लखविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, जोध सिंह ने आरोप लगाया कि तालाब खोदने में सरकार के तय मानकों की अनदेखी की गयी। उन्होंने कहा कि गांव में खुद रहे तालाबों की मिट्टी धार्मिक स्थलों, गांवों में प्राथमिकता के आधार पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए की जानी चाहिए। तालाब के नाम पर 20 से 25 फीट तक खुदाई कर दी। उन्होंने तालाबों के खुदाई की जांच की मांग की और रायल्टी सरकार के खातों में डालने व अतिरिक्त उठाई मिट्टी को पुनरू अधिक खोदे गये तालाबों में डालने की मांग की।