जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : काश्तकारों को सिंचाई में हो रही समस्या के निराकरण को लेकर मालिनी किसान पंचायत भाबर मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान मंडल ने अधिकारियों से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है। कहा कि सिंचाई का पानी नहीं मिलने से काश्तकारों को समस्या हो रही है।
मंडल अध्यक्ष जेपी बहुखंड़ी व सचिव मधुसूदन सिंह नेगी के नेतृत्व में सदस्यों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि भाबर क्षेत्र के अधिकांश काश्तकार खेती पर ही निर्भर हैं। ऐसे में काश्तकारों को सिंचाई का पर्याप्त पानी मिल सकें इसके लिए बेहतर योजना बनाई जानी चाहिए। इसके उपरांत सदस्यों ने अधिशासी अभियंता पेयजल अभिषेक वर्मा से मुलाकात करते हुए ट्यूबवेल नंबर 50 का इंटर कनेक्शन पेयजल हेतु करने की भी मांग की। साथ ही कलालघाटी से हल्दुखाता की ओर बिछाई गई पीवीसी लाइन को बदलने की भी मांग उठाई। इस मौके पर सचिव पुरुषोत्तम डबराल, राजेंद्र प्रसाद जोशी, भगवती प्रसाद, चंद्रपाल, कलम सिंह, दिनेश सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।