काश्तकारों ने सीखें नगदी फसल उत्पादन के गुर
चमोली : नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम सभा जुनेर के धुलेट गांव में अनुसूचित जाति बस्ती में हेल्पेज इंडिया के द्वारा स्वाबलंबन परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आत्मा परियोजना के अंतर्गत नगदी फसलों, सब्जी उत्पादन, बेमौसमी सब्जी उत्पादन, मोटे अनाज, बागवानी समेत अन्य कई प्रकार की जानकारियां काश्तकारों को दी गई कि किस प्रकार से काश्तकार प्राकृतिक खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। यह जानकारी काश्तकारों को दी गई इसके अलावा फसलों का बीमा करने और कृषकों की आय दुगुनी करने के लिए काश्तकारों को अनेक प्रकार की जानकारियां दी गई। वहीं प्रशिक्षण में मानवेंद्र सिंह नेगी, गजेंद्र परिहार, भूपेंद्र बर्तवाल, संतोषी देवी, कमला देवी, सुरेशी देवी, रामेश्वरी देवी समेत बड़ी संख्या में काश्तकार मौजूद रहे। (एजेंसी)