सर्विस रोड की मांग को किसानों ने निर्माणाधीन हाईवे का काम रुकवाया

Spread the love

रुद्रपुर। किसानों ने सर्विस रोड की मांग को लेकर शनिवार को ग्राम मलपुरी के पास सितारगंज-पीलीभीत हाईवे का निर्माणाधीन काम रुकवा दिया। मलपुरी व आसपास के गांवों के किसानों ने एनएचएआई और प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है। लंबे समय से किसान आंदोलनरत हैं। भाकियू टिकैत ने सुनवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैट के यूपी-उत्तराखंड प्रभारी बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने मलपुरी के पास निर्माणाधीन हाईवे का काम रुकवा दिया। किसानों ने कहा कि ग्रामीण एनएच 30 अंडरपास और फ्लाईओवर चैनज नंबर के विरोध में हैं। कहा कि अंडरपास, फ्लाईओवर की मलपुरी सितारगंज में किसी भी तरह की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके कारण किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने बताया कि उनकी जमीन में जाने का रास्ता नहीं बच रहा है। सड़क की ऊंचाई 25 फीट है। किसान अपना ट्रैक्टर नहीं उतार पाएगा। किसानों ने कई बार आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने सर्विस रोड नहीं बनाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों ने खेतों में आवागमन के लिए सर्विस रोड पक्का देने की मांग की। यहां करमजीत सिंह, शक्ति राणा, दीप सिंह राणा, सरजू सिंह यादव, गुरवीर सिंह, गुरसेवक औलख, हरप्रीत सिंह, सुजल यादव, नकुल भट्ट, नवीन जोशी, अमरजीत सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *