बेरीनाग में बंदर,लंगूर के आतंक से काश्तकार परेशान
पिथौरागढ़। विकासखंड के विभिन्न गांवों में रहने वाले इन दिनों बंदर और लंगूर के आतंक से काश्तकार परेशान हैं। स्थानीय निवासी कैलाश चन्याल का कहना है कि भटीगांव से लेकर सागड, ढनौली, खितौली आदि क्षेत्र में इन दिनों बंदर और लंगूरों का झुंड मौजूद है। उन्होंने खेती को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। इससे काश्तकार मायूस हैं। कहा कि काश्तकार मेहनत से खेती करता है, लेकिन बंदर और लंगूर खेती को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर लंगूर और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।