रुद्रप्रयाग में 900 मीटर सुरंग पर तेजी से हो रहा काम
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में बन रही 900 मीटर सुरंग का काम काफी तेज गति से हो रहा है। रुद्रप्रयाग पोखरी सड़क से सुंरग के लिए प्रारंभिक काम पूरा हो गया है अब सुरंग को अंदर काटने की तैयारी है। जबकि केदारनाथ हाईवे से सुरंग के प्रारंभिक स्तर की कटिंग तेजी से की जा रही है। एनएच लोनिवि का कहना है कि यात्रा सीजन शुरू होने से पहले केदारनाथ हाईवे से लगी पहाड़ी पर अधिकांश कटिंग पूरी कर ली जाएगी।
रुद्रप्रयाग नगर को बाईपास करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। ताकि केदारनाथ से आने वाले यात्री नगर से सीधे बाईपास कर बदरीनाथ हाईवे की ओर जा सकते हैं साथ ही बदरीनाथ से आने वाले यात्री भी सीधे केदारनाथ हाईवे को आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। 900 मीटर लम्बी सुरंग का काम तेजी से चल रहा है। एनएच लोनिवि रुद्रप्रयाग डिविजन के ईई राजवीर सिंह ने बताया कि सुरंग को बनाने में ढ़ाई साल का समय लगेगा। इसी समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा से पहले सुरंग के शुरूआती हिस्से पर कटिंग का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो।