फाटा न्याय पंचायत के लोग भालू के आतंक से परेशान
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के फाटा न्याय पंचायत के लोग इन दिनों भालू के आतंक से परेशान है। अक्सर भालू घास लेने गई महिलाओं पर हमले की फिराक में रहता है जबकि रात को गोशालाओं में आकर मवेशियों पर हमला कर रहा है।
न्याय पंचायत क्षेत्र फाटा में बीते कई दिनों से भालू के देखे जाने से लोगों में डर का माहौल है। बीती रात को भालू द्वारा ग्राम न्यालसु रामपुर तथा शेरसी में गोशालाओं को तोड़कर ग्राम शेरसी के मुकेश नौटियाल के चार मवेशियों जिनमे दो गाय एवं दो बैल पर हमला कर उन्हें घायल किया। हमले में एक बैल की मौत हो गई। ग्रामीणों को घटना का पता लगते ही बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भालू को भगा कर कई मवेशियों की जान बचाई। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को भी दे दी गई है। ग्राम शेरसी निवासी प्रमोद नौटियाल, जितेंद्र सेमवाल आदि ने वन विभाग को सूचना दे दी है। साथ ही शासन प्रशासन एवं सम्बंधित विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में जंगली जानवरों के हमलों से होने वाली घटनाओं से रोका जा सके और लोग सुरक्षित रहें।