पिता ने रिकर्ड 140वीं, पुत्र ने चौथी बार किया रक्तदान
देहरादून। जिला रेडक्रस सोसायटी देहरादून और महाकाल समिति की ओर से शिरडी साईं मंदिर तिलक रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्रांतीय महासचिव डा़ एमएस अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट, यूथ रेडक्रस सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 86 यूनिट रक्तदान किया गया। यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने रिकर्ड 140 वीं बार और उनके पुत्र ग्राफिक ऐरा विवि में बी-टेक के छात्र अविरल वर्मा ने चौथी बार रक्तदान कर मिसाल पेश की। उन्हें श्री महाकाल महारक्तदानी अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष रोशन राणा , संस्थापक सदस्य दीपक सेठी, अंकुर जैन, मेजर प्रेमलता वर्मा, पुष्पा भल्ला, श्री महंत इंद्रेश हास्पिटल की चिकित्साधिकारी ड प्रीति मिश्रा, तिका राणा, अनुष्का राणा, कार्तिक बंसल, अंकुश नागलिया, नीलिमा गुप्त सचिन जैन आदि थे।