कान्वेंट स्कूल में फादर शब्द पर लगे प्रतिबंध
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: भाजपा अनुमोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं आरटीई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने कान्वेंट स्कूलों में फादर शब्द पर प्रतिबंध लगाने व इन स्कूलों में आरटीई ऐक्ट 2009 एवं नियमावली 2011 को लागू कराने की मांग की है। इस संदर्भ में डीएम पौड़ी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि फादर शब्द का प्रयोग करवाने से सभी अभिभावक असहज हैं। कहा इससे बच्चों एवं अभिभावकों के मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। कहा जिले के सभी अल्पसंख्यक स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक आरटीई नियमों को लागू नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने उक्त मामलों का संज्ञान लेकर तत्काल सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है।