कोटद्वार-पौड़ी

शांति व सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार: सीओ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने ली पीस कमेटी की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने क्षेत्रवासियों की बैठक लेते हुए उनसे आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को कोतवाली परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि कुछ दिन बाद क्षेत्र में दशहरा, ईद व वाल्मीकि जयंती के त्योहारों मनाए जाने है। त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए क्षेत्रवासियों को पुलिस- प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। कहा कि त्योहार सीजन में शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। यदि किसी भी व्यक्ति के बारे में शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में रावण के पुतले दहन पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इस बार भी पिछले वर्ष की तहर दहशरा मेला ग्रास्टनगंज के मैदान में आयोजित किया जाएगा। दशहरा मैदान में तीन पुतलें तैयार किए जाएंगे। कहा कि दीपावली में भी जगह-जगह पटाखों की दुकान न लगाने के बजाए एक स्थान को दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने ने आम जन से कोरोना संक्रमण को लेकर भी सावधान रहने की अपील की। कहा कि हमें त्योहार सीजन में कोरोना संक्रमण को लेकर भी सतर्क रहना होगा। जितना हो सकें शारीरिक दूरी बनाएं रखें। साथ ही मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, जितेंद्र बेबनी, विपेंद्र कुमार, दीपक कुमार, दीपक गौड़, विपिन कोटनाला, अरविंद वर्मा, विपिन डोबरियाल, ओमप्रकाश बलूनी रामकुमार अग्रवाल, राकेश मित्तल, मुन्नालाल मिश्रा, महेंद्र बिष्ट, विनय भाटिया, आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!