बस और मैक्स गाड़ी के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत; रक्षाबंधन के लिए घर जा रहे थे मृतक

Spread the love

बुलंदशहर , यूपी के बुलंदशहर में रविवार को एक भयानक सडक़ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सलेमपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां यात्रियों से भरी एक मैक्स गाड़ी की टक्कर सामने से आ रही बस से हो गई। हादसे के शिकार लोग गाजियाबाद की एक कंपनी में काम करते थे और रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर अलीगढ़ जा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद से चलकर मैक्स वाहन में सवार करीब 20-22 लोग अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही यह वाहन बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के पास पहुंचा, एक प्राइवेट बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सडक़ पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह हादसा मेरठ-बदायूं हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि शिकारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने एक वाहन को ओवरटेक करते समय मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है, और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *