बाराखंबा स्थित डीसीएम बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक इमारत में आग लगने की खबर है। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आग बाराखंबा रोड पर मौजूद डीसीएम बिल्डिंग के नौवें फ्लॉर पर लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ना ही इस बात की जानकारी सामने आई है कि हादसे के वक्त इमारत में कितने लोग थे। विभाग ने बताया कि आगजनी की सूचना शाम छह बजकर 21 मिनट पर मिली थी। बता दें कि यह दिल्ली का अहम इलाका है। यहां ऑफिसों की संख्या बहुत अधिक है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ आग की भीषण लपटें नजर आ रही हैं। दमकल कर्मचारी क्रेन के जरिए आग पर पानी की बौछार कर रहे हैं।