बदीनाथ हाईवे का पचास मीटर हिस्सा पंतगांव के पास धंसा
नई टिहरी।ाषिकेश बदरीनाथ हाईवे का पंतगांव के पास करीब पचास मीटर हिस्सा धंस गया, जिसके चलते बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड यात्रा के यात्रियों के लिये जोखिम बढ़ गया है। मंगलवार तड़के हुई भारी बरसात के कारण मेंाषिकेश-बदरीनाथ हाईवे का देवप्रयाग पंतगाव के समीप करीब पचास मीटर धस गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सड़क के किनारे बिजली के पोलों को लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए थे, जिनमें बरसात का पानी जमा हो रहा था। जिस कारण राजमार्ग का पुश्ता ढह गया। आल वैदर सड़क का देवप्रयाग से करीब छह किमी़ दूर पंतगांव के पास स्थित पुश्ता मंगलवार तड़के भारी बारिश से ढह गया, गनीमत यह रही कि उस समय उक्त स्थान से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। आल वेदर सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी सीडीएस कम्पनी को सौंपी गई है। कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुश्ते के शीघ्र निर्माण की बात कही गई है। फिलहाल हाईवे से यातायात को किसी तरह जारी रखा गया है। जल्द क्षतिग्रस्त सड़क के पुश्ते की समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो बरसात से यहां पूरी तरह राजमार्ग ध्वस्त होने की सम्भावना है। जिसका असर बदरी केदार यात्रा पर पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर रेलवे द्वारा तीन दिनों के लिए देवप्रयाग पौड़ी मार्ग बन्द किए जाने से यहां वैकल्पिक मार्ग से यातायत जारी रखने की भी स्थिति नहीं है।