दिव्यांगों के लिए दी पंचास हजार की धनराशि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के संरक्षक व सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. चंद्रमोहन बड़थ्वाल की ओर से दिव्यांगों के हित के लिए पचास हजार रुपये की धनराशि दी गई। यह राशि उन्होंने सक्षम के अध्यक्ष योगंबर रावत को दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि परोपकार में जो आनंद है, वह भोग में नहीं है। मनुष्य का इस जीवन में अपना कुछ नहीं है, वह अपने साथ यदि कुछ ले कर जाता है तो वो उसके अच्छे कर्म ही होते है। समाज में यदि कोई हमारी एक छोटी सी मदद से अच्छा जीवन व्यतीत कर सकता है, क्यों न इसे हम अपनी आदत बना ले। यह हमारी संस्कृति का भी हिस्सा है और हमें अपनी संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए। सक्षम के संरक्षक ने बड़थ्वाल के इस निर्णय का स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष नीरजा गौड़, मनमोहन काला, आरबी कंडवाल, सुबोध गौड़, जगत सिंह नेगी, कपिल रतूड़ी, रूप सिंह, सुदीप बैंढियाल, बलवान सिंह, आरती खंतवाल, सुमित्रा बिष्ट, सिमरन बिष्ट आदि मौजूद रहे।