रोडवेज बसों में मारामारी, 11 अतिरिक्त बसें भेजीं
हल्द्वानी। रक्षाबंधन पर घर आए लोगों ने रविवार को वापसी की। ऐसे में हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में यात्रियों की काफी भीड़ रही। नैनीताल और दिल्ली रूट के लिए ज्यादा सवारियां होने के चलते रोडवेज प्रबंधन को अतिरिक्त बसें संचालित करनी पड़ीं। 11 अतिरिक्त बसें चलाई गईं। लेकिन स्थिति यह थी कि बस में सीट पाने के लिए लोग मारामारी करते नजर आए। वहीं स्टाफ की दिक्कत की वजह से बसों की व्यवस्था बनाने में अधिकारियों को दिक्कत भी झेलनी पड़ी। हल्द्वानी स्टेशन के एआरएम एसएस बिष्ट ने बताया कि दिल्ली के लिए काफी दिनों बाद जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। बताया कि सामान्य दिनों में इस रूट पर 12 बसें संचालित की जाती हैं, लेकिन रविवार को 20 बसों का संचालन करना पड़ा। वहीं दिल्ली से वापसी करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी रही। इसके अलावा नैनीताल रूट पर भी वीकेंड के चलते भीड़ रही। ऐसे में अन्य रूटों की बसों को रद कर तीन अतिरिक्त बसें नैनीताल के लिए संचालित की गईं। नैनीताल मार्ग पर जाम की स्थिति के चलते बसों को वापसी करने में देरी हुई। ऐसे में यात्रियों को आधे से एक घंटा इंतजार करना पड़ा।