विलंब शुल्क के साथ आज भरे परीक्षा फार्म
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि प्रशासन ने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ बढ़ा दी है। गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (बीएड/एमएड) को छोड़कर की मुख्य एवं बैक परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि विलंब शुल्क 1000 रुपये के साथ 29 मार्च तक विस्तारित की गई है। कहा कि महाविद्यालय एवं संस्थान को परीक्षा आवेदन पत्रों का सत्यापन करने के पश्चात आवेदन पत्र, प्रमाणित सूची एवं संख्यिकी सहित विश्वविद्यालय में 30 मार्च तक जमा करनी होगी। (एजेंसी)