फाइनेंस कंपनी पर फर्जी कागज बना लोन देने का आरोप
काशीपुर। ई-रिक्शा चालक ने निजी फाइनेंस कंपनी और एक युवक पर धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात से हजारों रुपये का लोन जारी करने का आरोप लगाया है।
ग्राम मुंडिया पिस्तौर निवासी राहुल पुत्र दलीप ई- रिक्शा चालक है। आरोप लगाया कि एक निजी फाइनेंस कंपनी ने किसी अज्ञात व्यक्ति को उसके नाम से 30,400 रुपये का लोन फर्जी तरीके से जारी कर दिया। आरोप है कि उसने कंपनी को न तो अपने कागजात दिये और न ही कोई लोन अप्लाई किया। कंपनी ने फर्जी कागजात तैयार कर युवक को फर्जी लोन जारी कर दिया। राहुल ने कोतवाली में तहरीर देकर फाइनेंस कंपनी और एक अज्ञात युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।