सेलुपानी से खाड़ी बाजार तक बाढ़ सुरक्षा कार्यों को वित्तीय मंजूरी

Spread the love

नई टिहरी। वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयास से सरकार ने हेवल नदी के पास सेलुपानी और आमसेरा से खाड़ी बाजार तक बाढ़ सुरक्षा कार्य को मंजूदी दे दी है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को बरसात के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया है। नरेंद्रनगर विधानसभा के ग्राम पंचायत बिडोन के सेलुपानी और आमसेरा से खाड़ी बाजार तक हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ आ जाती है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता है। इसके मध्यनजर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सिंचाई विभाग को तत्काल उक्त स्थानों में बाढ़ सुरक्षा के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। बीते दिवस सरकार ने सेलुपानी और आमसेरा से खाड़ी बाजार तक के भवनों और कृषि भूमि को बाढ़ से सुरक्षा के लिए बनाई गई कार्ययोजना के सापेक्ष 4 करोड़ 36 लाख 15 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जिससे उम्मीद है कि जल्द इन स्थानों पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू किए जाएंगे। वन मंत्री ने बताया कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर से चंबा के बीच चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। लेकिन हल्की बारिश होने पर इन स्थानों पर कई बार नदी और बारिश का पानी परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में यह योजना यहां के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था से कार्यों की निविदा जारी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्वीकृति मिलने पर नरेंद्रनगर के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, चंबा की प्रमुख शिवानी बिष्ट, भाजपा नेता सुशील बहुगुणा आदि ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *