आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का कराया विवाह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत विकास परिषद कोटद्वार की ओर से रविवार को आर्थिक रूप से कमजोर तीन कन्याओं का विवाह विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान परिषद ने वर-वधु को विभिन्न उपहार भी भेंट किए।
गाड़ीघाट विकास नगर स्थित एक वैडिंग प्वाईट में आयोजित विवाह समारोह का शुभारम्भ परिषद के राष्ट्रीय सचिव अनुराग दुबलिश ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मी व मनजीत सिंह, रिंकी व सोनम कुमार और करिश्मा व अभिषेक सिंंह का विवाह वैदिक मंत्रों के साथ पूर्ण हिन्दू रीति रिवाज से पंडित जानकी प्रसाद द्विवेदी के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि परिषद की ओर से सभी वर-वधु को जीवनोपयोगी वस्तुएं जैसे दीवान, बिस्तर, बर्तन, फर्नीचर, कपड़े, सिलाई मशीन, कानो के कुंडल, मंगलसूत्र एवं पाइजेब आदि भेंट की गई। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता, प्रान्तीय महासचिव जेके मोंगा, प्रान्तीय प्रमुख अन्नपूर्णा बडोनी, शाखा अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सचिव विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष नैथानी, सह संयोजक राजेन्द्र जखमोला, टीआर पांथरी, गोपाल बंसल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, राकेश ऐरन, सुनील गुप्ता, राकेश मित्तल, विष्णु अग्रवाल, एमएम उपाध्याय, सेवक राम मनुजा, श्रीकृष्ण सिंधानिया, चन्द्रमोहन सिंह रावत, प्रदीप अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महेश गोयल, सुरेन्द्र गोयल, विवेक अग्रवाल, शरत चन्द्र गुप्ता, धनेश अग्रवाल, रमेश सिंधल, धर्मदीप अग्रवाल, महिला संयोजिका सुनीता ऐरन, सुनीता अग्रवाल, राजकमल माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।