रुड़की में फाइनेंसर की तीन गोली लगने से मौत
रुड़की। शहर में फाइनेंसर की संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात तीन गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दो लाइसेंसी पिस्टल भी घटनास्थल से बरामद की है। जबकि फाइनेंसर के साथी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गांव लिब्बरहेड़ी कोतवाली मंगलौर के मूल निवासी विवेक दास शर्मा आजाद नगर में किराए पर रहते थे। उनका एक साथी साउथ सिविल लाइन में रहता है। बीती देर रात को दोनों साथी पार्टी कर रहे थे। तभी तीन गोली लगने से फाइनेंसर विवेक दत्त शर्मा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि फाइनेंसर के सिर में एक गोली लगी है और दो अन्य शरीर पर लगी हैं। जिसके बाद पुलिस ने फाइनेंसर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने 32 बोर के तीन खोखे और दो लाइसेंसी पिस्टल भी घटना स्थल से बरामद की है। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फाइनेंसर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक फाइनेंसर के साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने 32 बोर के खोखे और दो लाइसेंसी पिस्टल भी मौके से बरामद की है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।