कौड़िया में एक घर में लगी आग, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गब्बर सिंह कैंप मार्ग के समीप एक घर के कमरे में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
दमकल अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। बताया कि विनोद कुमार के घर में रखे एक फ्रीज से आग की लपटे निकल रही थी। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया कि आग लगने से घर में रखा फ्रीज, टीवी का पर्दे जल गए थे। दमलक टीम ने सबसे पहले कीचन में रखे सिलेंडर को बाहार निकाला। बताया घर के आसपास घनी आबादी है। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।