कोटद्वार-पौड़ी

आधार पंजीकरण से वंचित बच्चों एवं विद्यार्थियों का विवरण उपलब्ध कराएं : डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बाल विकास विभाग को आधार पंजीकरण होने वाले 5 वर्ष से छोटे बच्चों एवं शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों का विवरण उपलब्ध करवाने को कहा। साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर यूआईडीएआई उत्तराखंड शिव उनियाल को ऐसे लोग जिनका किसी कारण से आधार नहीं बन पाया, उनका विवरण 7 दिन में प्राप्त करते हुए उसके अगले 10 दिनों में उनका आधार पंजीकरण करवाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित ऐजेंसी को निर्देशित किया कि आधार अपडेट की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट बैंकर्स और सीएससी सेन्टर्स के माध्मय से प्रत्येक ब्लॉकों में आधार अपडेटेशन हेतु सेंटर स्थापित करें, जिससे अपडेटेशन की कार्यवाही जल्दी पूर्ण हो सके। सके।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए हैं तथा 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं वे स्वयं यूआईडीएआई की वेबसाइट से या नजदीकी सीएससी सेंटर्स में जाकर शीघ्रता से अपना आधार अपडेट करवायें। उन्होंने अपील की कि ऐसे सभी लोग वयस्क या 5 वर्ष से छोट बच्चे जिनका अभी तक आधार पंजीकरण होना बाकी है अपनी सूचना जनपद आपदा कंट्रोल रूम के टोल फ्री 01368-221840 पर अथवा 5 वर्ष से छोटे होने की स्थिति में बाल विकास विभाग को, यदि विद्यार्थी हैं तो शिक्षा विभाग को इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करवायें ताकि उनके आधार पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को समस्त विकासखंड़ो से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के माध्मय से तथा नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के प्रभारी अधिकारी को 10 दिन की अवधि के भीतर पिछले 5 वर्ष में उनके कार्य क्षेत्र अवधि में स्वर्गवासी हुए व्यक्तियों का डेटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये, ताकि उनको आधार कार्ड सेंटर से मैच करते हुए आधार विवरण से उनका डेटा डिएक्टिवेट किया जा उन्होंने सभी तहसीलों, विकासखंड़ो, मुख्यालयों, महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों, वाहनों, स्टेशनों इत्यादि स्थानों पर 10 वर्ष पुराने आधार कार्ड को अनिवार्य अपडेट करवाने संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री (साइनेज, ब्रोशर्स, बोर्ड, पैम्पलेट इत्यादि) को चस्पा करने और वितरित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रेमलाल टम्टा, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, स्टेट मैनेजर यूआईडीएआई शिव उनियाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान, माध्यमिक जिला शिक्षाधिकारी रामेंद्र कुशवाह, समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, पंजाब नेशनल बैंक से सोनम बगवाड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!