दफौट के जंगलों में धधकी आग
बागेश्वर। फायर सीजन आते ही वनों में आग लगना शुरू हो गया है। जंगलों में आग लगने के बाद जहां धुएं से धुंध बढ़ने लगी है। वहीं, चीड़ के पेड़ धूं-धूं कर जलने लगे हैं। जिसे वन संपदा को भी काफी नुकसान हो रहा है। दफौट क्षेत्र के गुरना और मयू भीड़ी के आसपास के जंगल शुक्रवार देर शाम से धधक रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मालूम हो इन दिनों जिले के जंगल लगातार जल रहे हैं। जेठाईं, जौलकांडे, बिलखेत के बाद अब बागेश्वर रेंज के दफौट क्षेत्र के जंगल आग की चपेट में हैं। आग लगने से कई चीड़ के पेड़ जलकर नष्ट हो गये हैं। आग लगने से क्षेत्र में धुएं का गुब्बार उठने लगा। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम देर रात में आग पर काबू पाया । प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम को आग पर नियंत्रण करने के लिए भेज दिया था। कई क्षेत्रों में बर्निंग कंट्रोल के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से अपने क्षेत्र के आसपास आग न लगाने और वनाग्नि नियंत्रित करने में सहयोग देने की अपील की है।