लालपुर चौकी में लगी आग, 16 वाहन जलकर राख, मचा हड़कंप
रुद्रपुर : लालपुर चौकी में खड़े वाहनों में बीती रात अचानक आग लग गयी। इससे हड़कंप मच गया। आग बुझाने का प्रयास करने के साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आग से चौकी में रखे 16 वाहन जलकर राख हो गए। अधिकांश सीज वाहन थे। दमकल ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग अगर और विकराल रूप लेती तो आग चौकी तक पहुंच सकती थी। चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात ढाई बजे के करीब अचानक लालपुर चौकी में खड़े एक वाहन में आग लग गयी। आग की लपटें देख पुलिस कर्मी तुरंत अलर्ट हुए और आग बुझाने के प्रयास किये। वहीं, दमकल को भी सूचना दी गई। सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन इतनी देर में आग ने दूसरे वाहनों को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटों ने 16 वाहन को चपेट में ले लिया। माना जा रहा है कि जिस जगह पर वाहन खड़े थे, उसके ऊपर से गुजरती विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से आग लगी होगी। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। (एजेंसी)