फायर बुल्स ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोटद्वार की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को फाइनल मुकाबला खिला गया। प्रतियागिता का फाइनल मुकाबला फायर बुल्स के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिला प्रचारक राहुल ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। आज कई युवा खेल के क्षेत्र में अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में फायर बुल्स विजेता व मेहरबान सिंह कंडारी विद्यालय उपविजेता रहा। जबकि, जूनियर वर्ग में एसडीकेडी एजुकेशनल एकेडमी विजेता व राइंका मोटाढांक उपविजेता रही। सह विभाग धर्म जागरण प्रमुख रविंद्र ने प्रतियोगिता के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।